सुपौल. कांग्रेस पार्टी ने सुपौल जिला में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के रूप में सुरेश चौपाल को नियुक्त किया है. उनकी इस नियुक्ति पर जिले भर में खुशी की लहर है. पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है और विश्वास जताया है कि उनकी नेतृत्व क्षमता से सुपौल में कांग्रेस संगठन को नई मजबूती मिलेगी. सुरेश चौपाल की नियुक्ति के लिए उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र पासवान के प्रति आभार व्यक्त किया है. बधाई देने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राज नारायण गुप्ता, विमल यादव, जयप्रकाश चौधरी, अभय कुमार तिवारी, जितेंद्र झा, पीतांबर पाठक, पंकज मिश्रा, संजीव यादव, संजीव सिंह, शमीम अहमद खान, बदरुद्दीन तथा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समाजसेवी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

