सुपौल. सुपौल में रात्रि के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ विधि-व्यवस्था बनाये रखने में जुटा हुआ है. जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. अधिकारी लगातार गश्त कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस प्रशासन का कहना है कि आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और शांति-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रातभर निगरानी जारी रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था के इस कड़े पहरे से लोगों में भी सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

