18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र कुपहा में छात्र-छात्राओं ने देखा हथियारों का प्रदर्शन

देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का मिला संदेश

– देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का मिला संदेश सरायगढ़. सरायगढ़ प्रखंड के बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय, भपटियाही के 40 छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र, आसनपुर कुपहा का शैक्षणिक भ्रमण किया. इस दौरान एसएसबी कमांडेंट विक्रम कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों की अगुवाई में छात्रों को आधुनिक हथियारों, सुरक्षा उपकरणों और गोला-बारूद के उपयोग एवं संचालन की विस्तृत जानकारी दी गई. छात्रों को एके 47, इंसास राइफल, मशीन गन सहित अन्य हथियारों की कार्यप्रणाली, रेंज प्वाइंट और स्टॉक रूम का निरीक्षण कराया गया. अधिकारियों ने छात्रों को विभिन्न हथियारों के उपयोग, देखभाल और सुरक्षा मानकों से भी अवगत कराया. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल करते हुए छात्रों ने प्रशिक्षण केंद्र परिसर में आम, अमरूद, नीम सहित विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया. इस कार्य में एसएसबी अधिकारियों और विद्यालय शिक्षकों ने भी भाग लिया. इस शैक्षणिक दौरे से छात्रों में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सम्मान, देशभक्ति की भावना और आपसी भाईचारे को लेकर गहरी जागरूकता उत्पन्न हुई. छात्र-छात्राओं ने हथियारों को करीब से देखने और सुरक्षा बलों के कार्य को समझने के अवसर को बेहद उत्साहपूर्वक अनुभव बताया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव, शिक्षकों में दिलीप कुमार, वसुंधरा यादव, संजीव कुमार और बबन कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. प्रधानाध्यापक ने एसएसबी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से छात्रों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें जीवन में देशसेवा के लिए प्रेरणा मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel