24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उद्घाटन के पांच महीने बाद भी अधूरा पड़ा फुटबॉल स्टेडियम

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी

– स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी सरायगढ़. मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड स्थित बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय, भपटियाही में 200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कार्य एमएस शीला को एंड सर्विसेज द्वारा 01 करोड़ 94 लाख 50 हजार रुपये की लागत से कराया जा रहा है. हालांकि, इस स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 जनवरी 2025 को सुपौल में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान किया था, लेकिन उद्घाटन के पांच महीने बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे यह स्टेडियम फिलहाल पूरी तरह अनुपयोगी बना हुआ है. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत जिले और पंचायत स्तर पर खेल अधोसंरचना विकसित की जा रही है ताकि युवाओं को खेल के बेहतर अवसर और संसाधन मिल सकें. इसी उद्देश्य से भपटियाही में इस स्टेडियम को विकसित किया जाना था ताकि यहां जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट, प्रशिक्षण शिविर और अन्य खेल गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित की जा सकें, लेकिन वास्तविकता यह है कि मैदान का समतलीकरण अधूरा है, ड्रेनेज व्यवस्था पूरी नहीं है, घास की उचित बिछावन नहीं हुई है और दर्शकों के बैठने की भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. इन खामियों के चलते मैदान खेल के योग्य नहीं बन पाया है. स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव ने जानकारी दी कि निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण स्टेडियम का हैंडओवर भी नहीं किया गया है. वहीं इस मुद्दे पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी गहरी नाराजगी जताई है. प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, जिला परिषद सदस्य गौतम कुमार, जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी, विजय कुमार सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो सूर्यनारायण मेहता, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राज नारायण प्रसाद गुप्ता, मुखिया विजय कुमार यादव, सरपंच विजय मंगरदैता, मनोज यादव, प्रमिला देवी, राजेंद्र साह, श्याम कुमार यादव, सुखदेव पंडित, किशोर यादव, लक्ष्मण प्रसाद यादव, विजेंद्र मुखिया, विनोद कुमार यादव, राम सुंदर मुखिया, राम नंदन यादव, भूपेंद्र मुखिया और मो इसराइल समेत अन्य ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से जल्द से जल्द स्टेडियम का अधूरा कार्य पूर्ण कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025

क्या राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 से खेलों के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub