वीरपुर. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना में गुरुवार तड़के सीमा स्तंभ संख्या 202 से 100 मीटर भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 170 बोतल नेपाली शराब जब्त की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर विशेष नाका पार्टी का गठन कर सुबह लगभग 4:45 बजे सतर्कता के साथ निगरानी शुरू की. कुछ देर बाद दो व्यक्ति बोरी लेकर नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश करते दिखाई दिए. जैसे ही नाका पार्टी ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, वे बोरी फेंक कर नेपाल सीमा की ओर भाग निकले. बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 170 बोतल नेपाली शराब (कुल 51 लीटर) बरामद की गई. बरामद शराब को आवश्यक काग़ज़ी कार्रवाई के बाद भीमनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया. इस कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक मुन्ना सिंह समेत अन्य जवानों की सक्रिय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

