18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएसबी व बिहार पुलिस ने 38.5 किलो गांजा किया बरामद

इस टीम में सीमा चौकी बनैलीपट्टी के एसएसबी जवानों के साथ थाना वीरपुर, बिहार पुलिस के कर्मी शामिल थे

वीरपुर. 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) वीरपुर के अंतर्गत सीमा चौकी बनैलीपट्टी एवं बिहार पुलिस के संयुक्त रेड ऑपरेशन में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीमा स्तंभ संख्या 201, ग्राम कोशिकापुर में 38.5 किलोग्राम गांजा की बरामदगी की गई. गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल बिहार पुलिस के साथ संयुक्त रेड पार्टी का गठन किया गया. इस टीम में सीमा चौकी बनैलीपट्टी के एसएसबी जवानों के साथ थाना वीरपुर, बिहार पुलिस के कर्मी शामिल थे. संयुक्त टीम ने कोशिकापुर निवासी राज कुमार शर्मा (उम्र 42 वर्ष) के घर को घेराबंदी कर तलाशी ली. तलाशी के दौरान घर के अंदर रखी कुछ बोरियों से गांजे जैसी तीखी गंध आने पर संदेह हुआ. इसके बाद विधिवत प्रक्रिया के तहत बोरियां खोलकर जांच की गई, जिसमें गांजा होने की पुष्टि हुई. बरामद गांजा का कुल वजन 38.5 किलोग्राम पाया गया. बरामद किए गए गांजा को विधिक कार्रवाई के लिए थाना वीरपुर को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की जांच और कानूनी प्रक्रिया जारी है. एसएसबी की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है. इस कार्रवाई में एसएसबी के सहायक कमांडेंट राज कुमार व बिहार पुलिस के उप निरीक्षक प्रेम चंद पासवान सहित अन्य जवान सक्रिय रूप से शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel