सुपौल. प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर में एटीएम का शुभारंभ डीडीसी सारा असरफ, डीएलएओ सतीश रंजन, बीडीओ कृष्ष्ण कुमारी, बैंक के आरएम अमित कुमार राउत आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस मौके पर डीडीसी ने कहा कि बैंक के विधिवत संचालन में संपूर्ण सहयोग रहेगा. परिसर में एटीएम स्थापित होने के बाद खासकर समाहरणालय एवं प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों को राशि निकासी में सुविधा होगी. आरएम अमित कुमार राउत ने कहा कि जिला मुख्यालय व जिला मुख्यालय से सटे उनका तीन ब्रांच है. ग्राहकों को बैंक के स्कीम का लाभ देना उनका कर्तव्य है. कहा कि ग्रामीण इलाके के ग्राहकों को बैंक के विभिन्न स्कीमों की जानकारी देकर लाभ दिया जा रहा है. ब्रांच मैनेजर रौशन कुमार ने सभी आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बैंक संबंधित सभी कार्यों में ग्राहकों को सुविधा देना उनके शाखा का पहला कर्तव्य है. मौके पर सुपौल पीएनबी शाखा प्रबंधक विनीत कुमार, ऋषभ कुमार, अभिनव आशीष, ओमप्रकाश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

