29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्पदंश की शिकार किशोरी पहुंची अस्पताल, परिजन विषैले सांप को भी लाया

अफरातफरी के बीच डॉक्टरों ने किया इलाज

– अफरातफरी के बीच डॉक्टरों ने किया इलाज राघोपुर. राघोपुर रेफरल अस्पताल में बुधवार को उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब सर्पदंश की शिकार एक 14 वर्षीय किशोरी को इलाज के लिए लाने के साथ ही उसके परिजन उस जहरीले सांप को भी पकड़कर अस्पताल ले आए, जिसने उसे डंसा था. यह अनोखी और साहसिक घटना देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया. घटना प्रतापगंज थाना क्षेत्र के बेलही गांव की है. गांव निवासी दिलीप यादव की पुत्री वर्षा कुमारी दोपहर करीब 12:30 बजे घर में काम कर रही थी. इसी दौरान उसका पैर घर के पास बने एक सांप के बिल पर पड़ गया, जिससे अचानक निकले एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया. वर्षा की चीख-पुकार सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को समझते हुए तत्काल उसे इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल ले गए. परिजनों ने इस बीच बिल से निकले सांप को भी पकड़ लिया ताकि डॉक्टर सर्प की प्रजाति की पहचान कर बेहतर इलाज कर सकें. अस्पताल पहुंचते ही जहां कुछ लोग सांप को देखकर भयभीत हो उठे, वहीं कई लोगों ने परिजनों की साहसिक सूझबूझ की प्रशंसा की. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की टीम ने बिना समय गंवाए वर्षा का इलाज शुरू किया. चिकित्सकों ने बताया कि सर्प की पहचान मिलने से एंटी-वेनम चयन में मदद मिली, लेकिन विष अत्यधिक प्रभावी होने के कारण मरीज की स्थिति जटिल हो गई. अंततः डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel