वीरपुर. भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी 45वीं बटालियन की सतना सीमा चौकी और बिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 84.6 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. घटना मंगलवार सुबह करीब 5:10 बजे की है, जब संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान यह कार्रवाई की गई. 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 203/1 के समीप मादक पदार्थ की तस्करी होने की संभावना है. इसके बाद एसएसबी और बिहार पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी गठित की गई. गश्ती के दौरान दो व्यक्ति नेपाल से छुपे रास्ते से भारत की ओर आते दिखाई दिए. जवानों ने घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जबकि दूसरा व्यक्ति बोरी छोड़कर नेपाल की ओर फरार हो गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रोशन कुमार (19 वर्ष), पिता रंजीत शर्मा, निवासी भवानीपुर, वार्ड संख्या 04 के रूप में हुई. बरामद बोरी की तलाशी में 84.6 लीटर नेपाली शराब मिली. आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद जब्त शराब और आरोपित को वीरपुर थाना को सौंप दिया गया. इस कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह धामी, बिहार पुलिस के उपनिरीक्षक मुक्तिनाथ यादव सहित दोनों बलों के जवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

