निर्मली. थानाध्यक्ष सियावर मंडल के नेतृत्व में पुलिस ने निर्मली रेलवे पुल के पास से शुक्रवार को 482 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने निर्मली रेलवे पुल के पास से बाइक पर लदे तीन बोरियों में से 482 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. कार्रवाई के दौरान तस्कर पुलिस की वाहन देख भागने की प्रयास किया लेकिन अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार व पीटीसी दिवाकर तिवारी व पुलिस बल द्वारा तस्कर को दर दबोच लिया गया. पूछताछ में तस्कर अपनी पहचान मझारी पंचायत के महुवा गांव निवासी निर्मल कुमार के रूप में बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

