वीरपुर. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 38 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई परमानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 04, पिपराही नाग स्थित एक घर में की गई. वीरपुर थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपराही नाग निवासी शिव नारायण मेहता (उम्र 59 वर्ष) के घर में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जिसमें कुल 38 किलो गांजा बरामद किया गया और आरोपित शिव नारायण मेहता को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में वीरपुर थाना कांड संख्या 252/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई राजीव सहनी, सिपाही रूपेश कुमार, संतोष कुमार और अर्जुन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

