वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी के जवानों ने सोमवार को 121 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की सीमा पिलर संख्या 199/6 के रास्ते नेपाल से प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है. सूचना मिलते ही एक टीम का गठन कर जवानों को चिन्हित स्थान पर भेजा गया. वहां पहुंचने पर जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति बोरा में सामान लिए नेपाल से भारतीय सीमा की ओर आ रहा है. भारतीय सीमा में प्रवेश करते ही जवानों ने उसे पकड़ कर तलाशी ली तो बोरा से 121 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. इसके बाद जवानों ने मौके से ही तस्कर अररिया जिला के गौतम कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

