राघोपुर. लखीचंद साहू उच्च विद्यालय के मैदान में पांच मई से चल रहे सिमराही प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का समापन धूमधाम और रोमांच के साथ हुआ. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सतीश संजीवनी हॉस्पिटल एलेवन ने श्री राम एलेवन को करारी शिकस्त देते हुए खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच में टॉस जीतकर सतीश संजीवनी हॉस्पिटल एलेवन के कप्तान सतीश यादव ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाते हुए रनों की बारिश कर दी. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 05 विकेट के नुकसान पर 277 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जो टूर्नामेंट का अब तक का सर्वोच्च स्कोर रहा. टीम की ओर से अनुभव सिंह राजपूत ने एक यादगार और ऐतिहासिक पारी खेलते हुए महज 62 गेंदों पर नाबाद 139 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 20 गगनचुंबी छक्के जड़े और लगभग 225 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. वहीं सरफराज बाहुबली ने 30 गेंदों में 1 चौका और 6 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए. दोनों के बीच 128 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. पारी के अंत में बिट्टू यादव ने मात्र 12 गेंदों में 7 छक्के जड़कर 43 रन तथा सुप्रीम ने 9 गेंदों पर तेजतर्रार 35 रन बनाकर स्कोर को 277 तक पहुंचा दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीराम एलेवन के कप्तान मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई. बल्लेबाजों के लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 163 रन बनाकर सिमट गई. टीम की ओर से राजा खान मालदा ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली, लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला सके. सतीश संजीवनी की गेंदबाजी भी शानदार रही. सुप्रीम ने 3 विकेट झटके, जबकि तुषार ने 2 विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी. मैच के समापन पर एसआई जैनेंद्र कुमार झा एवं मंजू लाल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सोनी स्वर्णकार ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को कप और 50,000 रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं उपविजेता टीम को कप और 21,000 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया. अनुभव सिंह राजपूत को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच और अशफाक को बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. इस ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने के लिए क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोग और हजारों की संख्या में दर्शक रात भर मैदान में मौजूद रहे. मुख्य अतिथियों में भपटियाही के प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, मुखिया सतीश पांडेय, टुनटुन यादव, लाल जी स्वर्णकार, बैद्यनाथ भगत, बैद्यनाथ यादव, ललित जायसवाल, राधेश्याम भगत, दिलीप पूर्वे, उमेश गुप्ता, प्रमोद साह, बाली यादव सहित कई अन्य सम्माननीय व्यक्ति शामिल थे. इस टूर्नामेंट ने क्षेत्र में खेल भावना, युवा प्रतिभाओं को मंच और आपसी सौहार्द का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया. आयोजकों, खिलाड़ियों और दर्शकों ने इस आयोजन को यादगार बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

