13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमराही में नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव शुरू

सिमराही नगर पंचायत के वार्ड 8 में सोमवार से नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ. कथा शुरू होने से पहले राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी से कलश यात्रा निकाली गयी.

कथा से पहले राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी से निकाली गयी कलश यात्रा हर दिन दोपहर दो बजे से शाम बजे तक कथा, प्रवचन और भजन संध्या का होगा आयोजन राघोपुर. सिमराही नगर पंचायत के वार्ड 8 में सोमवार से नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ. कथा शुरू होने से पहले राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी से कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. कलश यात्रा एनएच 27, जेपी चौक, एनएच 106 होते हुए एफसीआई गोदाम के पास स्थित कथा स्थल तक पहुंची. इस दौरान पूरे मार्ग में जय श्रीराम और सीताराम के जयघोष से नगर गुंजायमान हो गया. कथा समिति के सदस्य सचिन पंसारी ने बताया कि श्रीराम कथा का आयोजन 10 से 18 नवंबर तक किया जा रहा है. इस दौरान पूज्य संत शिरोमणि श्री मुरलीधर जी महाराज प्रवचन देंगे. बताया कि प्रत्येक दिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक कथा, प्रवचन और भजन-संध्या का आयोजन किया जायेगा. आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. साथ ही जर्मन पंडाल श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कलश यात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिली, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया. मौके पर गोविंद पंसारी, नीरज पंसारी, सोनू पंसारी, गोपाल पंसारी, प्रणव जायसवाल, हर्ष पंसारी, मनीष भगत, विनीता देवी, संत अमरजीत, रिंकू भगत, घनश्याम गुप्ता, घनश्याम पांडे, राजीव चौधरी, प्रमोद साह, चंदू दास, अकरम राजा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel