7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

200 रुपये में फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाने वाला दुकानदार गिरफ्तार

राजस्व अधिकारी संदीप कुमार द्वारा सदर थाना में एक आवेदन दिया है

सुपौल. अंचल कार्यालय सुपौल में फर्जी निवास प्रमाण पत्र तैयार करने के आरोप में आजान रोड स्थित एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है. राजस्व अधिकारी संदीप कुमार द्वारा सदर थाना में एक आवेदन दिया है. राजस्व अधिकारी के अनुसार 07 अगस्त को मो मन्नान और मो कौशर विशनपुर हरदी पश्चिम, ने लिखित शिकायत दी कि रंजीत कुमार नामक दुकानदार 200 रुपये लेकर 4-5 घंटे में फर्जी निवास प्रमाण पत्र तैयार कर देता है. शिकायतकर्ताओं ने साक्ष्य के तौर पर ऑनलाइन निर्गत निवास प्रमाण पत्र (आवेदन संख्या बीआर CCO/2025/18844809, दिनांक 05 अगस्त की प्रति प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि 100 रुपये अग्रिम देने पर आरोपी ने प्रमाण पत्र बनाकर उनके मोबाइल पर पीडीएफ भेज दिया. जब शिकायतकर्ता ने अंचल कार्यालय में मूल प्रमाण पत्र की मांग की, तो आरटीपीएस काउंटर पर कार्यपालक सहायक मेघा ने जांच कर बताया कि उक्त प्रमाण पत्र फर्जी है. स्कैनिंग में पाया गया कि दिए गए बारकोड पर वास्तव में 04 अप्रैल 2025 को जारी एक अन्य प्रमाण पत्र (आवेदन संख्या बीआर CCO/2025/6493117) का विवरण दर्ज है. 8 अगस्त को अंचल अधिकारी और अंचल गार्ड के साथ आरोपी की दुकान की जांच की गई, जिसमें शिकायतकर्ता भी मौजूद रहे. जांच के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और व्हाट्सएप पर भेजा गया फर्जी प्रमाण पत्र साक्ष्य के रूप में जब्त किया गया. इसके बाद आरोपी रंजीत कुमार (पिता सिकंदर मंडल, निवासी हरदी पूरब, थाना व जिला सुपौल) को अंचल गार्ड की मदद से सदर थाना लाया गया. राजस्व अधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कर सुसंगत धाराओं के तहत अग्रतर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel