निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र में में अचानक मंगलवार की सुबह आई तेज आंधी के कारण क्षेत्र में कई पेड़ गिर गए. जिसमें लोगों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं निर्मली हरि प्रसाद साह महाविद्यालय परिसर में एक पेड़ गिरे जिससे चहारदीवारी टूट गयी. बताया जा रहा है कि सुबह में अचानक मौसम का मिजाज बदला और काले बादल के साथ जोरदार आंधी व तेज बारिश होने लगी. जिसमें हवा के तेज झोंकों के कारण बगल में स्थित एक पेड़ टूटकर उसके चारदीवारी पर गिर गया. हालांकि चारदीवारी पुराने थे. निर्मली अनुमंडल के पास भी एक विशाल पेड़ गिरा जिससे देखने लोगों की भीड़ उमड़ गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है