जदिया. जदिया पंचायत के फुलकाहा वार्ड नंबर 20 में शुक्रवार को जदिया पंचायत के मुखिया अनु अग्रवाल द्वारा अग्निपीड़ितों के बीच सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराया गया. मुखिया अनु अग्रवाल ने बताया सभी 07 अग्निपीड़ित परिवार को अंचलाधिकारी से प्राप्त 12 हजार रुपए का अलग -अलग चेक व पालीथीन शीट अग्निपीड़ितों के बीच वितरण किया गया. बता दे कि बीते दिनों फुलकाहा वार्ड नंबर 20 में बिजली के शाट-सर्किट होने के कारण आग लग गयी थी. जिसमें सात परिवार के घर सहित घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया था. जिससे पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीने को विवश हो गया था. हालांकि गांव के नौजवानों ने चंदा इकट्ठा कर सभी अग्निपीड़ित परिवारों को एक -एक चदरे का घर बनवाकर मिसाल कायम किया. इस मौके पर जदयू व्यवसायिक एवं उधोग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, उमेश प्रसाद यादव, फुलेश्वर मेहता, अनिल मेहता, सुभाष यादव, दीपक यादव, गौतम यादव, जितेंद्र यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है