28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्णिम समाज की स्थापना विषय पर संगोष्ठी आयोजित

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सिमराही के स्थानीय ओम शांति केंद्र के सभागार में शुक्रवार को 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में सकारात्मक सोच द्वारा स्वर्णिम समाज की स्थापना विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

राघोपुर. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सिमराही के स्थानीय ओम शांति केंद्र के सभागार में शुक्रवार को 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में सकारात्मक सोच द्वारा स्वर्णिम समाज की स्थापना विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के राजविराज नेपाल क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी भगवती दीदी, सिमराही नगर पंचायत की मुख्य पार्षद यशोदा देवी, उपमुख्य पार्षद विनीता देवी, स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बबीता दीदी, समाजसेवी भूपेंद्र नारायण यादव, माउंट आबू राजस्थान से आए हुए सदानंद भाई, अनिल कुमार महतो सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद केक काटकर व झंडोत्तोलन कर शिव जयंती महोत्सव मनाया गया. साथ ही शिव शंकर के चैतन्य झांकियों के साथ पूरे नगर क्षेत्र का परिक्रमा किया गया. जिसके बाद स्थानीय इंद्रदेव चौधरी जी के आवासीय परिसर में भव्य प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते ब्रह्माकुमारी संस्थान के राजविराज नेपाल क्षेत्र के मुख्य प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भगवती दीदी ने कहा कि साकारात्मक सोच के द्वारा ही हम अपने तन, मन को स्वस्थ रख सकते हैं और शारीरिक मानसिक समस्याओं को दूर भगा सकते हैं. कहा कि इससे बढ़कर समाधान और दूसरा कोई नहीं है, इसलिए हमें हमेशा सकारात्मक चिंतन और सकारात्मक सोच रखना चाहिए. स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगीनी बबीता दीदी ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग करना जरूरी है. साथ ही शरीर के साथ-साथ आत्मा को भी परमात्मा के साथ योग लगाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि परमात्मा हम सभी मनुष्य आत्माओं के परमपिता हैं. परमात्मा से योग लगाने से आत्मा में दिव्य गुण और शक्तियां जागृत होने लगती हैं. आत्मा सुख, शांति, प्रेम, पवित्रता की अनुभूति करती है. उक्त कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमार किशोर भाई ने किया. मौके पर अतुल कुमार, अवध मेहता, अरुण जायसवाल, फुलेश्वर चौधरी, महेंद्र यादव, मंजू देवी, सत्यनारायण, रागिणी देवी, सावित्री देवी, ब्रह्माकुमारी अमला बहन, वीना बहन, पूजा बहन, निशा कुमारी, मंजू देवी, दीनानाथ यादव, डॉ सुनीता यादव, नीलम देवी, पूनम देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें