छातापुर. प्रखंड के डहरिया पंचायत स्थित खेल मैदान में शनिवार को डीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सह भाजपा के जिला महामंत्री केशव कुमार गुड्डू, वरिष्ठ नेता सुशील कर्ण, समाजसेवी दीपक बख्शी व व्यवसायी पन्ना धनराज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर आयोजन कमेटी के सदस्य एवं दोनों ही टीम के खिलाड़ी तथा गणमान्य व ग्रामीण मौजूद रहे. उद्घाटन पश्चात अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी. फिर बल्लेबाजी कर खेल आरंभ करवाया. सात दिवसीय टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच हनुमाननगर व हरिहरपट्टी के बीच खेला गया. हनुमाननगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. राष्ट्र गान के सामूहिक गायन के बाद आरंभ हुए 17 ओवर के मैच में हनुमाननगर की टीम ने आठ विकेट खोकर 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें बल्लेबाज मो मिकाइल ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिहरपट्टी के ओपनर सूरज एवं राहुल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की. फिर विकेटों के पतझड़ के बाद आखिरकार हरिहरपट्टी ने दो विकेट से मैच जीत लिया. विजेता टीम के ओपनर राहुल ने 110 रनों का योगदान दिया. सेंचुरी लगाने वाले राहुल को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया. टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच रविवार को कैनजारा और फुलकाहा के बीच खेला जायेगा. टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका में रजनीकांत रवि व अभिमन्यु मिश्रा थे. जबकि कमेंटेटर की जिम्मेवारी आयुष व सत्येन्द्र कुमार संभाल रहे थे. वहीं शुभम एवं राघव स्कोरर के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं. सात दिवसीय टूर्नामेंट के आयोजन से खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल बन गया है. मौके पर मुरली मेहता, बालेश्वर हजारी, लोजपा नेता कुंदन पासवान, अशोक पासवान, रूपेश कुमार, मंगरू भारती, कुंदन चौधरी आदि थे. आयोजन कमेटी सदस्य रौशन, सुमित, छोटू, आयुष, पीयूष, शुभम, चंदन, पवन, सत्येन्द्र, जॉनी, राजकिशोर, सचिन, अमरजीत सहित छातापुर व डहरिया के युवा टूर्नामेंट को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

