राघोपुर. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में बुधवार को कीर्ति नारायण डिग्री महाविद्यालय, राघोपुर के एनएसएस सभागार में आतंकवाद विरोध दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार ने की. जबकि संचालन प्रो राम लखन प्रसाद ने किया. अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में संपूर्ण विश्व आतंकवाद की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत शुरू से ही आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाता आया है. इस प्रकार की हिंसा किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी प्रो रामकुमार कर्ण ने कहा कि राष्ट्र की बाहरी सुरक्षा तभी संभव है जब उसकी आंतरिक सुरक्षा मजबूत हो. वहीं, प्रो विश्वनाथ पांडे ने भारत की अपार शक्ति और आतंकवाद से निपटने की क्षमता को रेखांकित करते हुए कहा कि हमारा देश हर संकट का डटकर सामना करने में सक्षम है. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो राम लखन प्रसाद ने युवाओं को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आज का युवा अगर संकल्प ले ले तो राष्ट्र को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों के अलावा दर्जनों छात्र-छात्राएं एवं स्वयंसेवक उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

