वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के सभी 14 पैक्स में से छह पैक्स का चयन धान खरीद के लिए कर लिया गया है, इनमें से पांच पैक्स को कैश क्रेडिट की सुविधा दी गयी है. कुछ तकनीकी कारणों से एक पैक्स को कैश क्रेडिट नहीं दिया गया है. शेष के बचें पांच पैक्स में धान खरीद की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. जिन पैक्स में धान खरीद की शुरुआत की गई है. उसमें रतनपुर, कोचगामा, बलभद्रपुर, कुसहर और बसंतपुर के नाम शामिल है. आनेवाले तीन दिनों के भीतर बसंतपुर के शेष बचे सभी पैक्स को चयन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. जिसकी धान खरीद के लिए स्वीकृति दे दी जाएगी. विगत दो वर्षों से बसंतपुर के दो पैक्स रतनपुर और कोचगामा को मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना में शामिल किया गया है. दोनों ही पैक्स का कार्यक्रम संतोषप्रद है. इस बाबत बसंतपुर बीसीओ रोशन कुमार सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक किसान धान क्रय केंद्र पहुंच कर एमएसपी का लाभ प्राप्त करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

