कुनौली. जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार कुनौली थाना परिसर में जब्त की गई देसी व विदेशी शराब व प्रतिबंधित सिरप को नष्ट किया गया. कार्रवाई अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह की निगरानी में की गई. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्रवाई के दौरान कुल 1416.6 लीटर नेपाली देसी शराब, 19.795 लीटर विदेशी शराब और 5.7 लीटर डायलेक्स टीएम सिरप को नष्ट किया गया. ये सभी मादक पदार्थ विभिन्न तिथियों में थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों से छापेमारी के दौरान बरामद किए गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है