10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापता शिक्षिका की तलाश दूसरे दिन भी जारी, नेपाल पुलिस व परिजन जुटे प्रयास में

मंगलवार को शिक्षिका की स्कूटी भीमनगर-सहरसा चौक स्थित एक दुकान के सामने लावारिस हालत में मिली

वीरपुर. बीपीएससी शिक्षिका पूजा कुमारी की तलाश दूसरे दिन भी जारी रहा. लेकिन बुधवार देर शाम तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा. घटना से परेशान परिजन जहानाबाद जिले से मंगलवार रात लगभग कोसी बराज, भीमनगर पहुंचे. मंगलवार को शिक्षिका की स्कूटी भीमनगर-सहरसा चौक स्थित एक दुकान के सामने लावारिस हालत में मिली, जिसे बाद में स्थानीय थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कब्जे में लेकर सुरक्षित रखवा दिया. पूजा कुमारी की खोज में नेपाल की एपीएफ पुलिस व एनडीआरएफ की टीमें लगातार 24 घंटे से कोसी बराज क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है. नेपाल के सुनसरी जिले के प्रशासन ने पुष्टि की है कि तलाशी अभियान फिलहाल जारी है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय पूजा कुमारी मूल रूप से जहानाबाद जिले के बराबर थाना क्षेत्र के कुररीबिघा गांव की निवासी थी और पिछले डेढ़ वर्षों से वीरपुर वार्ड संख्या 09, गुप्ता गली में किराए के मकान में रह रही थी. वह बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत वार्ड संख्या 06, प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला बराटपुर में बीपीएससी शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी. मंगलवार दोपहर उन्होंने नेपाल स्थित कोसी बराज से छलांग लगा दी, जिसकी सूचना उनके पति संदीप कुमार यादव को मोबाइल पर युवक सौरभ कुमार द्वारा दी गई थी. संदीप कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर वे थाना में आवेदन देंगे. सूत्रों के अनुसार, पूजा कुमारी का एक युवक से अवैध संबंध था, जिसे लेकर हाल ही में एक पंचायत भी बैठाई गई थी. सोमवार को आयोजित पंचायत में दोनों को बुलाकर समझाया गया था. लेकिन उसके अगले ही दिन यह दुखद घटना घट गई. संदीप कुमार ने बताया कि उक्त युवक पूजा को लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पूजा ने 11 अप्रैल को उक्त युवक के खाते में कुछ पैसे भी ट्रांसफर किए थे. घटना के समय उक्त युवक की उपस्थिति कोसी बराज पर भी नेपाल पुलिस के एक जवान ने पुष्टि की है. फिलहाल नेपाल प्रशासन, एनडीआरएफ और परिजन पूरी कोशिश में जुटे हैं कि पूजा कुमारी का पता चल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel