10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदा तेज रफ्तार की ट्रैक्टर ने बालक को रौंदा, मौत

घटना से आक्रोशित ग्रामीण छात्र की मौत के बाद जमकर बवाल काटा

– परिजनों मचा कोहराम प्रतिनिधि, बलुआ बाजार बलुआ-वीरपुर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित बलभद्र पंचायत के ब्रह्मपुर वार्ड नंबर 05 के समीप शुक्रवार को एक बालू लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने विद्यालय जा रहे 10 वर्षीय छात्र को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीण छात्र की मौत के बाद जमकर बवाल काटा. इसी बीच मौका देखकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. घटना के बाद पंचायत के कुछ प्रबुद्धजनों एवं प्रतिनिधियों ने मामले को लेकर आपसी समझौता करने के लिए दिन भर पंचायत भी किया. लेकिन किसी कारणवश बात नहीं बनी. जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना बलुआ थाना को दिया. मौके पर पहुंची बलुआ पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि घटना वीरपुर थाना क्षेत्र में हुई है. जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची वीरपुर पुलिस ने घटना के करीब आठ घंटे बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. जानकारी देते हुए ब्रह्मपुर वार्ड नंबर 05 निवासी माले कस्तूर ने बताया कि उनका पुत्र अब्दुल रहमान(10) शुक्रवार सुबह 10 बजे पास के ही मदरसे में पढ़ने जा रहा था. इसी क्रम में सामने से आ रही तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पांच भाई व चार बहनों में अब्दुल रहमान चौथे नंबर पर था. वह कक्षा तीन का छात्र था. छात्र की मौत के बाद उनकी मां बीबी हमीदा, चाचा समाऊंन, भाई खेरूल बसर, रबीउल इस्लाम, असफ़राऊल हक सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें