भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान करने के लिए लोगों को करें जागरूक प्रतापगंज. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को स्वीप कोषांग की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने की. बैठक में मतदाताओं में अधिक वोटिंग करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. बैठक में कहा गया कि पिछले चुनावों में जिन बूथों पर मतदान का प्रतिशत कम देखा गया है उन बूथों पर 11 नवम्बर को दूसरे चरण में होने वाले विधान सभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएं. बीडीओ ने कहा कि चुनाव में जो मतदाता बाहर से घर आए हैं उन्हें वोटिंग करके ही बाहर जाने के लिए प्रेरित करना है. बीडीओ ने कर्मचारियों से कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार प्रसार करना सख्त मना है. लोगों में भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान करने के लिए जागरूकता बढ़ानी है. बैठक में डीपीएम दीपक कुमार यादव, सीओ आशुरंजन, बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, आरओ रिया राज, आईसीडीएस की डीपीओ सहित आवासकर्मी, स्वच्छताग्राही स्वच्छता प्रेक्षक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

