12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दावत ए इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में शामिल हुए रोजेदार

भी रोजेदारों ने देश में अमन व चैन के लिए दुआएं मांगी

बलुआ बाजार. ललितग्राम थाना क्षेत्र के ललितग्राम स्टेशन के समीप पीएसआई दिलीप कुमार चौधरी के आवासीय परिसर में शनिवार को दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. दावत ए इफ्तार पार्टी में बलुआ, ललितग्राम, लक्ष्मीनियां, डोडरा, मधुबनी आदि गांव के रोजेदार व गणमान्य नागरिक शामिल हुए. जिन्होंने लजीज व्यंजनों का आनंद लेते सामाजिक सोहार्द का संदेश दिया. ललितग्राम थानाध्यक्ष संजना कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित दावत ए इफ्तार का नेतृत्व पीएसआई दिलीप कुमार चौधरी ने की. सभी रोजेदारों ने देश में अमन व चैन के लिए दुआएं मांगी. मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने रोजा तोड़ा. रोजेदारों ने बताया कि यह पाक महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है. इस महीने में अल्लाह अपने बंदों पर खास रहमत बरसाता है. कहा कि जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है. अल्लाह उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है. इस प्रकार का इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है. अल्लाह ताआला रमजान माह में एक नेकी के बदले 70 गुना सबाब बढ़ा देता है. वहीं पूर्व मुखिया शमशुल हौदा, मित्तुलाह खान, पैक्स अध्यक्ष पिरोज आलम, सोनू आलम आदि ने बताया कि इससे पूर्व ललितग्राम थाना में दावत ए इफ्तार का आयोजन कभी भी नहीं किया गया था. लेकिन आज पीएसआई दिलीप कुमार चौधरी व थानाध्यक्ष संजना कुमारी के द्वारा यह इफ्तार दावत देकर आपसी भाईचारे का बहुत बड़ा पैगाम दिया गया है. इस मौके पर शशि भूषण सिंह, संजीव कुमार सुमन, डॉ फिरोज, मुस्तफा, दिनेश प्रसाद गुप्ता, मित्तुल्लाह खान, मो फिरोज, शमशुल हौदा, गुड्डू आलम, प्रमोद झा, वीरेंद्र यादव, मोजिव खान, मो तसोवर आलम, सोनू आलम, संजीव कुमार मंडल, मनीष कुमार, अमृत सागर झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel