निर्मली. कुनौली थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में रौशन कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है. नए थानाध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने के बाद स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था और बेहतर होने की उम्मीद जताई है. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी. अपराध तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील भी की, जिससे पुलिस क्षेत्र को सुरक्षित और अपराधमुक्त बना सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

