सुपौल. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों द्वारा सीमेंट लदे ट्रैक्टर लूट मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने देसी पिस्टल, तीन कारतूस एवं तीन मोबाइल के साथ दो अंतर जिला अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास लूटा गया ट्रैक्टर व सीमेंट की बोरियां बरामद हुई है. एसपी शैशव यादव शनिवार को अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि त्रिवेणीगंज-जदिया मार्ग पर लक्ष्मीनिया टोल प्लाजा के पास जदिया थाना क्षेत्र के कजहा निवासी पंकज कुमार अपने ट्रैक्टर पर 90 बोरी सीमेंट लोड कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें रोककर मारपीट की और ट्रैक्टर लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्रिवेणीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. वैज्ञानिक अनुसंधान और खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी कर मधेपुरा निवासी अंतरजिला अपराधी ब्रजेश कुमार और सुपौल के त्रिवेणीगंज निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक देसी पिस्टल, तीन कारतूस, और लूटी गई एक मोबाइल, सीमेंट व ट्रैक्टर बरामद की गयी. एसपी ने बताया कि जदिया एवं छातापुर पुलिस के द्वारा जब नाकाबंदी की गयी तो इसी दौरान चलती ट्रैक्टर से कूद कर दोनों अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण दोनों अपराधियों को पकड़ा गया. गिरफ्तार अपराधियों ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी ब्रजेश कुमार पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. ब्रजेश के विरुद्ध जदिया थाना में कांड संख्या 276/22 एवं 290/22 दर्ज है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि जांच के दौरान अन्य अपराधियों की भी इस घटना में संलिप्तता पाई गई है. संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है