– गुरुवार की देर रात जोड़ीपीपर में ध्वस्त हुई सड़क – छातापुर प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग, लोगों की बढ़ी परेशानी – अतिरिक्त दूरी तय कर लोगों को जाना पड़ता है छातापुर छातापुर. सुरसर सहित सभी नदियां, नहर व नाले शुक्रवार को भी उफान पर देखी गई. नतीजतन अधिकांश इलाके में अभी भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. हजारों एकड़ में लगी धान की फसल में पानी जमा है. उधर, दर्जन भर पक्की व कच्ची सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों के समक्ष आवागमन की समस्या गंभीर हो गई है. जोड़ीपीपर स्थित कच्ची सड़क भी गुरुवार की देर रात पानी के दबाब में ध्वस्त हो गई. ग्रामीणों के अनुसार लोगों के लिए यह सड़क आवागमन के लिहाज से महत्वपूर्ण है. सड़क ध्वस्त हो जाने के बाद प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए अब कई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी. आरडब्लूडी के सहायक अभियंता ने शुक्रवार की सुबह स्थल पर पहुंच कर ध्वस्त सड़क का जायजा लिया. जानकारी अनुसार नेपाल के तराई क्षेत्र में भीषण बारिश के बाद वहां पानी जमा हो गया है. जमा पानी मेन केनाल, सुरसर, गैड़ा, मिरचैया नदी सहित अन्य रास्ते से प्रखंड क्षेत्र में फैलकर तबाही मची रही है. हालाकि शुक्रवार से जलस्तर में मामूली रूप से कमी बताई जा रही है. बावजूद बीते चार दिनों से डूबे धान की फसल को व्यापक क्षति पहुंचना तय माना जा रहा है. कई किसानों ने पानी में डूबे फसल की बर्बादी तय मानकर पशुचारा के लिए उसे काट लिया. शुक्रवार को बीएओ सुधाकर पांडेय फसल का जायजा लेने माधोपुर, उधमपुर सहित कई पंचायतों में पहुंचे. स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं किसानों की मौजूदगी में उन्होंने जलमग्न इलाके में भ्रमण कर फसल क्षति का आकलन किया. सभी किसान सलाहकार भी अपने-अपने पंचायतों में फसल क्षति का आकलन करने में जुटे हुए हैं. बाढ़ग्रस्त माधोपुर, उधमपुर, लालगंज तिलाठी, रामपुर, झखाड़गढ़, छातापुर, चुन्नी, डहरिया, घीवहा एवं राजेश्वरी पश्चिम पंचायत में सबसे अधिक क्षति होने का अनुमान है. उधर, बीएओ सुधाकर पांडेय ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में करीब साढे 14 हजार हेक्टेयर में धान की फसल लगी हुई है. फसल प्रभावित वाले पंचायतों में जाकर क्षति का आकलन कर रहे हैं. सभी किसान सलाहकारों को भी क्षति आकलन के कार्य में लगाया गया है. सोमवार को सभी पंचायतों का रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

