– राजद कार्यकर्ताओं ने महादलित बस्ती में लोगों को खिलाया केक छातापुर. प्रखंड क्षेत्र के कैनजरा स्थित महादलित बस्ती एवं मुख्यालय पंचायत स्थित ऋषिदेव टोला में बुधवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया. पार्टी के पूर्व प्रत्याशी डॉ विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में नेता व कार्यकर्ताओं के अलावे भारी संख्या में लोग शामिल हुए. जहां डॉ सिंह द्वारा केक काटकर उपस्थित लोगों को खिलाया और लालू प्रसाद को बधाई देते उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की गई. इस अवसर पर डॉ सिंह ने कहा कि लालू यादव ने अपने शासनकाल में गरीब गुरबों के मुंह में आवाज दी और उन्हें हक व अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया. सरकारी दफ्तरों में दलित, महादलित, पिछडे़ व अति पिछडे़ वर्ग को सम्मान देकर उन्हें मानसिक रूप से मजबूत किया. बताया कि नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव लालूजी की विचारधारा को आगे बढा रहे हैं. आगामी चुनाव में राजद की सरकार बनी तो माय बहिन मान योजना के तहत सभी महिलाओं को 25 सौ रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि चार सौ से बढ़ाकर 15 सौ कर दिया जाएगा. राज्य में डोमिसाइल नीति भी लागू की जाएगी. अन्य वक्ताओं ने भी लालू प्रसाद को गरीबों का मसीहा बताते उनके शासनकाल की प्रशंसा की. महादलित टोला कैनजरा में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, प्रखंड महासचिव सरोज कुमार यादव, पंसस जगदीश ठाकुर, संजय मुखिया, विद्यानंद मुखिया, डा सुशील सरदार, चांदनी सरदार, धीरेंद्र सरदार, प्रभात मेहता, सोनेलाल सरदार, विजय सरदार, मुशहरू मेहता, सोहनलाल सरदार, चंदेश्वरी सरदार मुख्य रूप से थे. वहीं मुख्यालय स्थित ऋषिदेव टोला में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार यादव, सरोज यादव, पंसस प्रतिनिधि मो साबीर, अखिलेश यादव, नवीज साफी, प्रवेश ऋषिदेव, लालु कुमार, शिवन ऋषिदेव, बलराम ऋषिदेव, भोला ऋषिदेव, नारायण ऋषिदेव, मो साबीर, ढ़ोकाय सादा, पवन सादा, कैलू सादा, दुलारी देवी, शकुंतला देवी, फेकनी देवी, रेखा देवी, कंचन देवी, मंजू देवी, रामवती देवी, जयप्रकाश सादा, भोला सादा, बासुदेव सादा, सुरेंद्र ठाकुर, मुनेश्वर सादा, किशोर सादा, बिंदेश्वरी सादा, सुनील सादा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है