– वर्तमान समय में जिले में 160 से 170 मेगावाट बिजली की हो रही खपत – शहर में 11 से 14 मेगावाट बिजली की होती है खपत सुपौल जिले में गर्मी के साथ ही हीट वेव जारी है. इसके साथ ही बिजली की खपत में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. बीते तीन दिनों से शहर में पीक आवर के दौरान बिजली की मांग में इजाफा देखा गया है. बिजली विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सामान्यत: ठंड मौसम में 110 से 120 मेगावाट बिजली की खपत होती है. लेकिन वर्तमान समय में 160 से 170 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. जबकि शहर में वर्तमान समय में 11 से 14 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. लेकिन गर्म मौसम और लगातार बढ़ती उमस के कारण खपत में अचानक तेजी आई है. डिमांड के अनुकुल हो रही बिजली आपूर्ति निर्बाध बिजली आपूर्ति के मामले में सुपौल को बिजली की राजधानी कही जाती है. यहां डिमांड के अनुरूप 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है. जिले के किसी भी इलाके में लोड सीडिंग नहीं रहता है. कहने का है अर्थ है कि कहीं भी बिजली की कमी नहीं रहती है. निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर एक ओर जहां विद्युत विभाग के कार्यकुशलता की प्रशंसा की जा रही है. वहीं उर्जा मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक उर्जा मंत्री को भी इसका श्रेय उपभोक्ता देते हैं. बिजली की ऐसी आदत उपभोक्ताओं को लग चुकी है, कि लोग अपने घर में टार्च या मोमबत्ती तक रखना उचित नहीं समझते हैं. इनर्वटर तो सुपौल शहर के लिए बीते जमाने की बात हो गयी है. जबकि एसी, कूलर सहित विद्युत जनित विद्युत उपकरण की बिक्री खूब हो रही है. जिसका उपभोग लोग गांव से लेकर शहर तक कर रहे हैं. गर्मी और उमस से लोग परेशान सोमवार की सुबह से ही तीखी धूप और वायुमंडल में मौजूद नमी ने लोगों को बेहाल कर दिया. दोपहर में तापमान भले ही 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन शरीर पर इसका प्रभाव 40 डिग्री जैसा महसूस हुआ. झुलसाती धूप के कारण सड़कों पर आवाजाही कम हो गई थी. लोग सिर पर गमछा या छाता लेकर निकलते दिखे और जगह-जगह ठंडे पेय पदार्थ, खासकर गन्ने के रस की बिक्री में इजाफा देखा गया. शाम होते-होते घर की दीवारें तक भट्ठी जैसी गर्म हो गई थी. इस कारण उमस और ताप ने लोगों को खूब पसीना बहाने पर मजबूर कर दिया. कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ देवन कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 38.9 व न्यूनतम 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कहा कि अगले दो-तीन दिनों तक इसी प्रकार मौसम रहने का अनुमान है. फ्यूज कॉल की शिकायत के लिए जारी हुआ नंबर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली विभाग ने फ्यूज कॉल की शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. सुपौल आपूर्ति प्रमंडल अंतर्गत सुपौल शहरी, ग्रामीण, त्रिवेणीगंज, पिपरा और किशनपुर प्रखंड के उपभोक्ता 9264456424 पर कॉल कर सकते हैं. वहीं राघोपुर आपूर्ति प्रमंडल से संबंधित उपभोक्ता 9031007118 पर संपर्क कर सकते हैं. कार्यपालक अभियंता ई सौरभ कुमार ने जानकारी दी कि शिकायत मिलने के 10 से 15 मिनट के भीतर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

