20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व अधिकारी का हृदयगति रुकने से निधन, प्रशासनिक हलकों में शोक की लहर

उनके निधन की खबर मिलते ही अंचल और प्रखंड कार्यालयों में शोक की लहर दौड़ गई

वीरपुर. बसंतपुर अंचल के राजस्व अधिकारी निर्मल चौधरी का गुरुवार को हृदयगति रुकने से निधन हो गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई. परिजनों और सहकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया. बेहतर इलाज के लिए उन्हें विराटनगर (नेपाल) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन की खबर मिलते ही अंचल और प्रखंड कार्यालयों में शोक की लहर दौड़ गई. सहकर्मी और अधिकारी स्तब्ध हैं और क्षेत्र में शोक का माहौल है. बताया जा रहा है कि निर्मल चौधरी की सेवानिवृत्ति में करीब डेढ़ वर्ष का समय शेष था. इतने कम समय में उनका जाना उनके परिवार के साथ-साथ प्रशासनिक महकमे के लिए अपूरणीय क्षति है. अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel