छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में बुधवार को राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर बैठक हुई. प्रखंड प्रमुख आशिया देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीओ राकेश कुमार, नवपदस्थापित एएसओ हरिशंकर राम के अलावे जनप्रतिनिधि, गणमान्य व राजस्व कर्मी, विकास मित्र आदि शामिल हुए. बैठक में सीओ ने बताया कि विभाग द्वारा भूस्वामियों के अभिलेख की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने के लिए अंचल क्षेत्र में राजस्व महाअभियान चलाया जाना है. 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले इस महाअभियान की सफलता के लिए आपसबों से सहयोग अपेक्षित है. अभिलेख में अशुद्धि की सुधार के लिए रैयतों को अंचल कार्यालय नहीं आना पडे़ सरकार का यह उद्देश्य है. अभियान के उद्देश्य के मुताबिक हल्का कर्मचारी रैयतों के घर घर पहुंचकर जमाबंदी की छायाप्रति के साथ आवेदन प्रपत्र का वितरण करेंगे. आप सबों के ऑनलाइन जमाबंदी में वर्णित खाता, खेसरा व रकवा की अशुद्धियों में सुधार किया जाना है. डिजीटाइज्ड जमाबंदी में सुधार के अलावे उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण का निष्पादन भी किया जायेगा. साथ ही छूटी हुई ऑफलाइन जमाबंदियों को भी ऑनलाइन किया जाना है. बताया कि तीन चरण के इस महाअभियान में प्रथम चरण तैयारी को लेकर विभागीय स्तर पर चल रहा है. दूसरे चरण 16 अगस्त से राजस्व कर्मचारी घर घर जाकर जमाबंदी पंजी की छाया प्रति आवश्यक प्रपत्र के साथ वितरित करेंगे. जिसके बाद तीसरे चरण में प्रत्येक पंचायत के सरकार भवन या अन्य सरकारी भवन में एक सप्ताह के अंतराल पर दो विशेष शिविर लगेगा. शिविर में अशुद्धि के सुधार के लिए आप अपने भरे हुए प्रपत्र को जरूरी कागजात के साथ जमा कर सकते हैं. यह शिविर 19 एवं 28 अगस्त को लगेगा. स्थान की जानकारी सभी रैयतों को विभिन्न माध्यमों से दे दी जायेगी. बैठक के दौरान अधिकांश जनप्रतिनिधियाें ने राजस्व महाअभियान पर बिचौलिया हाबी नहीं हो इसपर पैनी नजर बनाये रखने की अपील की. साथ ही गैरमजरूआ खास व आम भूमि की जमाबंदी, बंदोबस्ती व पर्चा, भूदान की जमीन, महद्दीपुर मेला ग्राउंड की जमीन से जुडे़ मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. वहीं 2005- 07 में राजस्व कचहरी स्थित कच्चे घर में अचानक आग लगने से महत्वपूर्ण पंजियों के जल जाने तथा भूस्वामियों को इससे हुई परेशानी से अवगत कराया गया. इन मुद्दों पर सीओ ने कहा कि वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर समस्या के निदान के लिए आवश्यक की कार्यवाही की जायेगी. बैठक में शालीग्राम पांडेय, फेकनारायण मंडल, गौरीशंकर भगत, डॉ अजय कुमार आनंद, पवन कुमार हजारी, मुखिया प्रतिनिधि मो हासिम, मकसूद मसन, मोती अहमद, साबिर कौसर, संजीत कुमार चौधरी, प्रभू कुमार प्रेम, महानंद यादव, संतोष मंडल, भूपाल सिंह, रघुनंदन पासवान, विजय सरदार, मो नुरुद्दीन, मो साबिर, राजकुमार सिंह, सुमन साह, रामचंद्र यादव, डा सरयूग सरदार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

