20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत उपचुनाव का परिणाम घोषित, रीता देवी बनी सरपंच

उपचुनाव 09 जुलाई को 25 मतदान केंद्रों पर संपन्न हुआ था

पिपरा. प्रखंड के चार पंचायतों में हुए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित डीपीआरओ कार्यालय में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. इसके साथ ही निर्वाचन परिणामों की औपचारिक घोषणा कर दी गई. उपचुनाव 09 जुलाई को 25 मतदान केंद्रों पर संपन्न हुआ था, जिसमें सरपंच पद सहित वार्ड सदस्य के पांच में से चार पदों के लिए मतदान हुआ. दीनापट्टी ग्राम कचहरी में सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव में रीता देवी ने शानदार जीत दर्ज की. उन्हें कुल 2410 मत प्राप्त हुए, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी भगवती देवी को 1239 मत मिले. इस प्रकार रीता देवी ने 1171 मतों के बड़े अंतर से विजय हासिल की. पथरा दक्षिण पंचायत से पंच पद पर रूखसन खातून विजयी घोषित की गईं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी मो खट्टर को 31 मतों से पराजित किया. कटैया माहे पंचायत में सदस्य पद के लिए हुए मुकाबले में लवली कुमारी ने पिंकी कुमारी को 37 मतों से हराया. लवली को 196, जबकि पिंकी को 159 मत प्राप्त हुए. रतौली पंचायत से सदस्य पद पर सरिता कुमारी ने रीता देवी को 80 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. सरिता को 190, जबकि रीता को 110 मत प्राप्त हुए. विजयी उम्मीदवारों को प्रशिक्षु बीडीओ सदरुल हसन ने प्रमाण पत्र प्रदान किए. मतगणना प्रक्रिया की निगरानी अपर समाहर्ता मधेपुरा अरुण कुमार सिंह ने प्रेक्षक के रूप में की. विधि व्यवस्था की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel