14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोशी पीड़ितों के हित में चरणबद्ध आंदोलन का लिया संकल्प

कोशी नव निर्माण मंच के जिला के प्रमुख साथियों की बैठक गजना चौक के समीप आयोजित की गई

सुपौल. कोशी नव निर्माण मंच के जिला के प्रमुख साथियों की बैठक गजना चौक के समीप आयोजित की गई. जिसमें उपस्थित सदस्यों ने कोशी तटबंध के भीतर के सवालों को लेकर चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाने का संकल्प लिया. बैठक में 30 जनवरी के धरना के बाद प्रशासन के साथ हुई वार्ता पर जल्द अमल नहीं होने पर रोष व्यक्त करते इस मुद्दे पर आपदा मंत्री और राज्य के मुख्य सचिव और आपदा विभाग के सचिव से मिलकर वार्ता करने की टीम बनाई. वहीं तटबंध के भीतर सर्वे कराकर पुनर्वास दिलाने के सवालों को लेकर जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव और मंत्री से वार्ता की जाएगी. कोशी पीड़ित प्राधिकर को पुनः सक्रिय करने के लिए राजस्व विभाग के प्रधान सचिव पुनः वार्ता की जाएगी. प्रभावित गांवों के लोग अपने-अपने विधायक को इस आशय का मांग पत्र देते हुए उनको अपने स्तर से लागू कराने और तटबंध के भीतर के लोगों के लिए उदासीन जिला प्रशासन पर दबाव बनाने की मांग करेंगे. उसके बाद संगठन द्वारा इन सभी सवालों को लेकर आगामी 18 और 19 मार्च को पटना विधानसभा के समक्ष दो दिवसीय सत्याग्रह आयोजित किया जाएगा. सत्याग्रह के बाद मूल सवालों को लेकर समूचे तटबंध के भीतर ग्राम संवाद कार्यक्रम 02 अप्रैल से 15 मई तक करते हुए मई के अंत से सुपौल में अनिश्चित कालीन सत्याग्रह शुरू किया जाएगा. बैठक में इंद्र नारायण सिंह, रामचंद्र शर्मा, अनवर, शिवशंकर मंडल, चंद्रमोहन यादव, आरफा खातून, बिजेंद्र सादा, गौकरण सूतिहार, आलोक राय, कलावंती देवी, चंदा देवी, राजो सादा, कामेश्वर कर्ण, संतोष मुखिया, भीम सादा, मनीष, धर्मेन्द्र, राजेंद्र यादव, संजय, राजेश मंडल, चंदन, अवधेश, सुरेश मंडल, अर्चना सिंह व महेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel