Kis kisko pyaar karoon 2 Box Office collection Day 10: कॉमेडियन कपिल शर्मा और आयशा खान की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन भी खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म की कमाई धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. ‘धुरंधर’ की दहाड़ में ये फिल्म बुरी तरह पिट गई. फिल्म मुश्किल से 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाई है. आइए आपको बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बताते हैं.
10वें दिन ‘किस किस को प्यार करूं 2’ ने इतना कलेक्शन किया
फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ ने रिलीज के पहले दिन ही एवरेज कमाई की थी. इसके बाद कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली. हर दिन मूवी ने सिंगल डिजिट में ही कमाई की. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मूवी ने 10वें दिन सिर्फ 0.46 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसका नेट कलेक्शन 11.88 करोड़ रुपये है. हालांकि शाम तक इन नंबर्स में मामूली बदलाव हो सकते हैं.
जानिए फिल्म का डे वाइज कलेक्शन
- Day 1- 1.85 cr
- Day 2- 2.5 cr
- Day 3- 2.9 cr
- Day 4- 0.9 cr
- Day 5- 1.1 cr
- Day 6- 0.85 cr
- Day 7- 0.75 cr
- Day 8- 0.22 cr
- Day 9- 0.35 cr
- Day 10- 0.46 cr
Total- 11.88 cr India
‘धुरंधर’ के आगे फीकी पड़ी कपिल शर्मा की फिल्म
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त जबरदस्त दबदबा बना हुआ है. दमदार कंटेट और मजबूत कहानी के कारण ‘धुरंधर’ को ऑडियंस ज्यादा पसंद कर रही, जिसका सीधे असर किस किस को प्यार करूं 2 की कमाई पर पड़ रहा है.
‘अवतार फायर एंड ऐश’ बनी बड़ी चुनौती
हॉलीवुड की बड़ी फिल्म ‘अवतार फायर एंड ऐश’ भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जबरदस्त विजुअल्स और ग्लोबल फैंस फॉलोइंग के कारण यह फिल्म भी कपिल शर्मा की फिल्म को बड़ी चुनौती दे रही है.

