सुपौल. बिहार विधानसभा 2025 को लेकर त्रिवेणीगंज जनरल हाई स्कूल में निर्वाचन ऑब्जर्वर द्वारा छात्रों के बीच संकल्प पत्र का वितरण किया गया. इस दौरान छात्रों को अपने माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित हो सके. कार्यक्रम के दौरान मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि हर वोट महत्वपूर्ण है और मतदान के माध्यम से ही सशक्त लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

