निर्मली. मरौना प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को बीडीओ रचना भारतीय के नेतृत्व में नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी अधिकारी और कर्मियों ने नशामुक्त भारत के निर्माण के लिए जागरूकता फैलाने व समाज को नशे से दूर रखने का संकल्प लिया. बीडीओ ने कहा कि नशा समाज और युवा पीढ़ी के लिए खतरा है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वे इसे रोकने में अपनी भूमिका निभाएं. कार्यक्रम में सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

