सुपौल. इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सुपौल शाखा द्वारा रविवार को किशनपुर प्रखंड के कदमपुरा पंचायत के खखई में 39 अग्नि पीड़ितों परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. पीड़ितों को रेडक्रॉस द्वारा तिरपाल समेत अन्य सामान उपलब्ध कराया गया. इस मौके पर पिपरा विधायक रामविलास कामत, रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह, प्रबंध समिति सदस्य चंद्र शेखर चौधरी, गोविंद पासवान, मो खुर्शीद आलम, गगन ठाकुर सहित मुखिया बालेश्वर यादव, मो नईमउद्दीन, अमरनाथ साह, पंकज मेहता, मोहित झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

