वीरपुर कोसी नदी के पूर्वी मुख्य नहर में 06 किमी के समीप सड़क पर बड़ा सा रेनकट बन गया है. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. जानकारी अनुसार कटैया पावर हाउस से निकलकर अररिया की ओर जाने वाली मुख्य नहर में कई दिनों से रेनकट बना हुआ है. धीरे-धीरे रेनकट का आकार बढ ही रहा है. बसंतपुर प्रखंड के दिनबंधी और भगवानपुर पंचायत के साथ साथ संस्कृत निर्मली पंचायत को यह सड़क भीमनगर से जोड़ती है. वहीं इस रास्ते से एसएसबी की गश्ती और सिंचाई की देख रेख के लिये सिंचाई प्रमंडल वीरपुर की दर्जनों गाड़ियां इसी रास्ते से गुजरती है. जहां रात्रि के समय कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. विभिन्न पंचायतों को जोड़ने वाली यह सड़क है. जिस रास्ते से प्रतिदिन पांच हजार से अधिक लोग गुजरते है. सडक 35 किलोमीटर लम्बी है. जो अररिया जिला के बथनाहा सीमा को छूता है. वर्ष 2017 में सिंचाई प्रमंडल वीरपुर के अधीनस्थ यह कार्य पूरा किया गया था. पिछले कुछ समय से इस सड़क पर विभागीय कार्य नहीं होने से सड़क पिछले दो वर्षों से कई जगह टूटकर क्षतिग्रस्त भी हो गया है. वहीं हाल के दिनों में करीब 20 मीटर गहरे रेनकट से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. सिंचाई प्रमंडल के एक्सक्यूटिव इंजीनियर राजेश कुमार ने बताया कि मुझे भी जानकारी प्राप्त हुई है. विभागीय निर्देश के आलोक में कार्य किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है