13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी-सीमांचल में रेलवे विकास को मिलेगी रफ्तार : पप्पू यादव

लोगो ने पूर्णिया सांसद व रेल मंत्री के प्रति आभार जताया है

– रेल मंत्री से की विशेष मांग, बिहारीगंज- मुरलीगंज-खुर्दा, छातापुर- वीरपुर तक नई रेल प्रोजेक्ट पर दिया जोर सुपौल. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कोसी-सीमांचल में रेलवे विकास को लेकर केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. सांसद ने पिछड़े कोसी और सीमांचल क्षेत्र में रेलवे विकास के लिए महत्वपूर्ण मांगों पर रेल मंत्री से विस्तृत चर्चा की. इस दौरान उन्होंने इन पिछड़े क्षेत्रों में स्वीकृत रेलवे परियोजनाओं के लिए धनराशि उपलब्ध कराने और नई योजनाओं को स्वीकृति देने का अनुरोध किया. पप्पू यादव ने पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन में वाशिंग पिट निर्माण, पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी, मुरलीगंज, बिहारीगंज, जानकीनगर रेलवे स्टेशनों को “अमृत भारत स्टेशन ” के तहत मॉडल स्टेशन बनाने, और क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर ऊपरी रेल पुलों के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए. इसके साथ ही, उन्होंने गाड़ी संख्या-15713/15714 को जोगबनी तक विस्तारित करने व अन्य लंबित योजनाओं को शीघ्रता से लागू करने की अपनी मांग केंद्रीय मंत्री से की. सांसद ने इसके अतिरिक्त, कुर्सेला-बिहारीगंज नई रेल लाइन, बिहारीगंज-वाया मुरलीगंज-खुर्दा वीरपुर नई रेल लाइन, और सहरसा एवं मुरलीगंज के पास रेल ऊपरी पुल जैसे प्रस्तावों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया. पूर्णिया जंक्शन को वृहद मॉडल स्टेशन में बदलने और रानी पतरा रेलवे स्टेशन पर रेल ऊपरी पुल के निर्माण की भी जरूरत पर बल दिया. पप्पू यादव ने रेल मंत्री से महिलाओं, विकलांग यात्रियों और यात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार की जरूरत को रेखांकित किया. सांसद ने कहा महिला कोच की उपलब्धता, रेलवे स्टेशनों की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, महिला शौचालय और वेटिंग रूम, विकलांगों के लिए सुगम आवागमन, और स्वच्छ खान-पान सुविधाओं की अनिवार्यता पर बल दिया. बता दे की पूर्णिया सांसद पप्पू यादव द्वारा भागलपुर से वीरपुर तक नई रेल लाइन के लिए उठाए गए अपने सवाल पर केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा इसे स्वीकार कर सर्वेक्षण कराए जाने की घोषणा के बाद इलाके के लोगों में बेहद खुशी है. लोगो ने इस रेल परियोजना के शुरू होने से इलाके के लोगो को सीधा लाभ मिलेगा. लोगो ने पूर्णिया सांसद व रेल मंत्री के प्रति आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel