आस्था व उत्साह के साथ पूजा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित मां डीहवारिणी स्थान में गुरुवार की रात आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर पूजनोत्सव का आयोजन किया गया. प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले पूजनोत्सव में आस्था और उत्साह के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कई लोगों ने भक्तिभाव से पूजनोत्सव के बाद फुलहाइस में हिस्सा लिया और माता डीहवारणी से मन्नतें मांगी. पंडित कुलानंद झा के सानिध्य में पूजनोत्सव व फुलहाइस कार्यक्रम संपन्न किया गया. तत्पश्चात परंपरा के मुताबिक कुंवारी कन्या को भोजन कराये गये. फिर साधु संतों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया. जिसके बाद श्रद्धालुजनों के बीच खीर बुंदिया का प्रसाद वितरण किया गया. आयोजन कमेटी के सदस्य अशोक भगत ने बताया कि इलाके के लोग खासकर मुख्यालयवासियों का माता डीहवारिणी स्थान में अटूट श्रद्धा व विश्वास है. मान्यता है कि जो भी भक्त पूरी निष्ठा से मन्नत मांगते हैं डीहवारिणी मैया उसकी मुरादें जरूर पूरा करती है. बीते कई दशकों से डीहवारिणी स्थान पर आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर पूजनोत्सव व फुलहाइस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और लोग उमंग व उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लेते हैं. यही कारण है कि छातापुर छोड़कर राजस्थान में बस चुके मारवाड़ी समाज के कई लोग लंबी यात्रा तय कर पूजनोत्सव में शामिल होने छातापुर पहुंचते हैं. इस बार के पूजनोत्सव में राजस्थान के जलगांव निवासी गौतम पुनमचंद चौडरिया, रौनक गौतम चौडरिया, विमल मानीकचंद चौडरिया, ज्योति बिमल चौडरिया, नैतिक मनोज चौडरिया, आरबी गौतम चौडरिया, पार्थ गौतम चौडरिया, अर्नव बिमल चौडरिया, कियारा विमल चौडरिया आदि शामिल हुए हैं. पूजनोत्सव को सफल बनाने में प्रमोदचंद बोथरा, राजेंद्र बहरखेर, नवरत्न जैन, सूरज चंद्र प्रकाश, गुड्डू भगत, अनमोल बहरखेर, पंडित राजकिशोर गोस्वामी, जगदीश मुखिया, प्रदीप भगत, पंकज भगत, सुरेंद्र जैन, संजय भगत, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी चंदेश्वरी यादव, ताराचंद जैन, करन गोस्वामी सहित बाजार वासियों का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

