सुपौल. युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में सुपौल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कांग्रेस पार्टी की महत्वाकांक्षी योजना माई बहिन मान योजना के प्रचार-प्रसार का कार्य जोरों पर है. यह योजना बिहार में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनते ही लागू की जाएगी. जिसके अंतर्गत राज्य की प्रत्येक माता एवं बहनों को 2500 रुपये प्रतिमाह जीवन यापन के लिए सीधे उनके खाते में दिया जाएगा. झा ने अपने समर्थकों के साथ सुपौल विधानसभा के बरूआरी पंचायत, बलहा पंचायत, एकमा पंचायत और जगतपुर गांव सहित कई स्थानों पर घर-घर जाकर लोगों को इस योजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि इस योजना की जानकारी हर घर तक पहुंचे और कोई भी पात्र महिला इससे वंचित न रहे. कहा कि यह योजना कांग्रेस नेता आदरणीय राहुल गांधी द्वारा प्रस्तावित की गई है. इसे पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में भी प्रमुखता से शामिल किया गया है. बताया कि सुपौल विधानसभा के लिए उन्होंने जो विशेष घोषणा पत्र जारी किया है. उसकी जानकारी भी लगातार लोगों तक पहुंचाई जा रही है. युवा कांग्रेस का यह जनसंपर्क अभियान कई दिनों से निरंतर जारी है और आगे भी विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में इसे ले जाया जाएगा. श्री झा ने कहा हम कांग्रेस पार्टी के वादों को जमीनी स्तर पर जनता तक पहुंचा रहे हैं. पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस जनहित योजना को प्रचारित कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

