प्रतापगंज. प्रखंड अंतर्गत चिलौनी दक्षिण पंचायत के दीवानगंज हाट में सोमवार को जन सुराज पार्टी द्वारा बिहार बदलाव को लेकर जनसभा आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता त्रिवेणीगंज विधानसभा के जन सुराज नेता रविंद्र चौपाल ने की. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है तो पांच कार्य को सबसे पहले किया जाएगा. युवाओं को बिहार में ही रोजगार की गारंटी, वृद्धजन को 2000 पेंशन, 15 साल के उम्र तक के गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा, महिलाओं को 05 लाख की सस्ता ऋण, किसान मजदूर के लिए अनेक तरह के लाभकारी कार्य किए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

