त्रिवेणीगंज. आगामी दुर्गा पूजा को सफल और भव्य रूप से आयोजित करने के उद्देश्य से सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक मनीष सिंह ने की, जबकि उपसंयोजक विनय कुमार चंद भी मौजूद रहे. बैठक में पूजा पंडाल की सजावट, सुरक्षा व्यवस्था और सफाई व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. समिति ने निर्णय लिया कि सभी सदस्य अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करेंगे, ताकि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें एक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित माहौल मिले. संयोजक मनीष सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा त्रिवेणीगंज की आस्था और संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व है. ऐसे में इसका आयोजन भव्यता और अनुशासन के साथ होना चाहिए. उपसंयोजक विनय कुमार चंद ने भी सभी सदस्यों से सामूहिक सहयोग की अपील की और कहा कि साफ-सफाई, भीड़ नियंत्रण और बिजली-पानी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. बैठक में समिति के सदस्य मिट्ठू गुप्ता, जयप्रकाश पौद्दार, मोहित सिंह, गणेश पौद्दार, मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, सोनू गुप्ता, मोहित झा, गुड्डू पौद्दार, अमर साह, जितेंद्र कुमार, राजू गुप्ता, कृष्ण अग्रवाल, शुभम सुखानी, मोंटी सोनी, उमेश स्वर्णकार और बसंत शर्मा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

