– शिक्षाविद् स्व कमलेश्वरी मोची की मनायी गयी 13वीं पुण्यतिथि छातापुर प्रखंड के घीवहा पंचायत वार्ड संख्या सात निवासी शिक्षाविद् स्व कमलेश्वरी मोची की 13वीं पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई. कमलेश्वरी गंगिया निकेतन स्थित स्मारक पर स्व मोची की प्रतिमा पर जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन एवं परिवारजनों ने माला व पुष्प के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किया. पुण्यतिथि कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने शिक्षा का अलख जगाने वाले श्री मोची को शिक्षा के अग्रदूत की संज्ञा दी और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया. लोगों ने बताया कि आठ जनवरी 1944 को जन्म लेने वाले श्री मोची का निधन सात मई 2012 को हो गया था. अपने जीवन काल में उन्होंने एक जून 1964 से 31 जनवरी 2004 तक सरकारी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के रूप में 40 वर्षों तक सेवा दी. सेवानिवृति के बाद भी वे जीवनकाल तक गरीब व मजदूर तबके के लोगों में शिक्षा का अलख जगाते रहे. आस-पड़ोस के गांवों में घूम-घूमकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना उनके दिनचर्या में शामिल रहा. उनका मानना था कि शिक्षा प्राप्त करना मानव जीवन का पहला उद्देश्य होना चाहिए. शिक्षा प्राप्त करके ही समाजिक, परिवारिक व निजी जीवन में आर्थिक उन्नति हासिल की जा सकती है. इस अवसर पर कबीर मत के साधु संत भी शामिल हुए और आरती व स्तुति कर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी. मौके पर आगंतुकों के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्व मोची के पुत्र न्यायिक सेवा के उमाशंकर राम, ई हरिशंकर राम, शिक्षक गौरीशंकर राम, पुत्रवधू रंजु देवी, क्रांति भारती, निशा प्रियंका के अलावे मुखिया गजेंद्र कुमार राम, पूर्व मुखिया उदित नारायण यादव व अरविंद कुमार यादव, सरपंच परमेश्वरी राम, पूर्व सरपंच सुधीर कुमार, ब्रह्मदेव पासवान, कृष्णमोहन पासवान, ई रमेश कुमार, नागेश्वर राम, उपमुखिया अनमोल यादव, रणधीर राम, रामप्रसाद राम, वार्ड सदस्य सत्येंद्र कुमार व ललित साह, मनोहर कुमार, राणा मनोज, डॉ देवराम, डॉ जयप्रकाश, शत्रुघन दास, जालंधर दास, शिवशंकर दास, वीरेंद्र यादव, गंगा यादव, संतोष कुमार, रंजीत कुमार, कुंदन कुमार आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है