सुपौल. गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन के प्रांगण में बुधवार को युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं रेल मंत्री के खिलाफ एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया. लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि जिले को रेल सुविधाओं में लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, जो जिलेवासियों के साथ सीधी नाइंसाफी है. कहा कि वैशाली एक्सप्रेस तथा जोगबनी एक्सप्रेस का नियमित स्टॉपेज गढ़ बरूआरी स्टेशन पर अविलंब दिया जाए, जिससे यात्रियों को राहत मिल सके. श्री झा ने मांग रखी कि गढ़ बरूआरी स्टेशन में एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए. साथ ही प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर पेयजल, शौचालय, यात्री शेड और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. एकमा रेलवे हाल्ट की ऊंचाई बढ़ाने सहित अन्य मांगें प्रमुख रूप से शामिल रही. इस दौरान मौके पर मनोज कुमार, मुनी लाल, राजू गुप्ता, आंसू झा, अमरेश कुमार, गांधी कुमार, पन्ना सिंह और सरफुद्दीन सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

