11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री श्याम बसंत महोत्सव की तैयारी पूरी, आठ फरवरी को निकाली जायेगी निशान यात्रा

महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए सदस्यों के बीच कई विभाग बनाये गये हैं

सुपौल. श्री राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी स्थित सत्संग भवन में गुरुवार को श्री श्याम परिवार द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. प्रेसवार्ता को संबोधित करते श्री श्याम परिवार के दामोदर प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि 08 व 09 फरवरी को आयोजित होने वाले श्री श्याम बसंत महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए सदस्यों के बीच कई विभाग बनाये गये हैं. प्रत्येक सदस्य पूरी तन्मयता से तैयारी में लगे हुए हैं. महोत्सव को लेकर पूरे शहर में जगह-जगह तोरण द्वार लगवाये गये हैं. शहर के विभिन्न मंदिरों व चौक-चौराहों पर महोत्सव के प्रचार प्रसार के लिए बैनर भी लगाये गये हैं. 08 फरवरी को सुबह 08 बजे से एक भव्य निशान यात्रा निकाली जायेगी. जिसमें शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए महोत्सव स्थल पहुंचेगी. निशान यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा एवं इत्र की फुहार, आकर्षक झांकी, अलौकिक शृंगार व भव्य दरबार का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद बंटी सोनिया तिलकधारी ग्रुप दिल्ली के द्वारा बेहद आकर्षक नृत्य-नाटिका व झांकी प्रस्तुत की जायेगी. संध्या 05 बजे से ज्योत पूजन प्रारंभ किया जायेगा. संध्या 07 बजे से भजनों की अमृत गंगा का प्रवाह होगा. भजन-गायन के लिए नामचीन कलाकार अमित पौदार कटिहार से आ रहे हैं. वाराणसी से प्रख्यात गायिका पायल अग्रवाल आ रही है. वही मशहूर भजन गायक कलकत्ता से आदर्श दधिच आ रहे हैं. 09 फरवरी को सवामणी, छप्पन भोग एवं भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा. इस महोत्सव को लेकर शहर में काफी उत्साह का माहौल है. श्याम परिवार की महिलाएं गुरुवार को मेंहदी रस्म के साथ श्री श्याम बसंत महोत्सव की शुरूआत की. मौके पर सचिव सुनील संथालिया, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, संयोजक रीता सराबगी, संजय अग्रवाल, सह संयोजक प्रीति अग्रवाल व रीना अग्रवाल, मीडिया प्रभारी सह मुख्य संचालक पवन अग्रवाल, संजय कुमार , सोनू अग्रवाल, अमित खैतान, रमेश मिश्रा, आर्यन मोहनका आदि मौजूद थे. महिलाओं ने लगायी श्याम नाम की मेंहदी श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजित श्री श्याम बसंत महोत्सव की छठवीं प्रस्तुति के उपलक्ष्य में श्री नारायणी परिवार द्वारा श्याम नाम की मेहंदी लगवाने हेतु गुरुवार को व्यापार संघ सभा भवन में समाज की महिलाओं ने अपने हाथों में श्याम नाम की मेहंदी का एक फूल लगवाई. मेहंदी रस्म में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता एवं बहनों ने हिस्सा लिया. महिलाओं ने कहा कि हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि कोई भी मांगलिक शुभ कार्यों में शामिल होने से पूर्व मां बहनें अपने हाथों में मेहंदी लगवा कर ही शामिल होती है . इसके बाद श्याम महोत्सव का विधि पूर्वक शुभारंभ किया गया. मेहंदी रस्म में श्याम परिवार की महिला रीता सर्वाग, प्रीति अग्रवाल, रीना अग्रवाल, विद्या अग्रवाल, संजना अग्रवाल , संगीता जैन सहित दर्जनों महिला शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel