11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ष 2025 के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी तेज, 2700 से अधिक नोटिस तैयार

बैठक में नोटिस निर्माण कार्य हेतु प्रतिनियुक्त सभी पैरा लीगल वॉलंटियर्स ने भाग लिया

सुपौल. राष्ट्रीय लोक अदालत 2025 को सफल बनाने की दिशा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनंत सिंह के मार्गदर्शन में गुरुवार को प्राधिकार के सचिव अफजल आलम की अध्यक्षता में कार्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में नोटिस निर्माण कार्य हेतु प्रतिनियुक्त सभी पैरा लीगल वॉलंटियर्स ने भाग लिया. बैठक के दौरान पीएलवी द्वारा बताया गया कि जिला के सभी न्यायिक दंडाधिकारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालयों में चिन्हित सुलहनीय मामलों के लिए अब तक 2700 से अधिक नोटिस तैयार किए जा चुके हैं. प्राधिकार के सचिव ने सभी प्रतिनियुक्त पीएलवी को निर्देश दिया कि नोटिस निर्माण की गति को और बढ़ाया जाए, ताकि समय रहते संबंधित पक्षकारों तक नोटिस का तामिला कराया जा सके. उन्होंने कहा कि समय पर नोटिस वितरण से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अपने लंबित सुलहनीय मामलों का निस्तारण इस लोक अदालत के माध्यम से कर न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel