26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी, त्रिवेणीगंज में छह केंद्रों पर 4,309 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:00 बजे से होगी

– प्रवेश पत्र गुम होने या घर पर छूटने के बाद भी परीक्षार्थी दे सकते हैं परीक्षा त्रिवेणीगंज. प्रखंड क्षेत्र में वार्षिक माध्यमिक मैट्रिक परीक्षा 2025 के अवसर पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन की सभी प्रकार की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सोमवार से होने वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में 06 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिन पर प्रथम और द्वितीय पाली मिलाकर कुल 04 हजार 309 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. शनिवार को जानकारी देते हुए एसडीएम शंभूनाथ ने बताया कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रखंड क्षेत्र के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें एलएनएलएन प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, ललित नारायण विज्ञान कॉलेज, पवित्र हृदय उच्च विद्यालय लतौना मिशन, आरकेबीए प्लस टू उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज और उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशनपुर शामिल हैं. परीक्षा से आधे घंटे पहले परीक्षा भवन में करना होगा प्रवेश स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन व विधि-व्यवस्था को लेकर जिला दंडाधिकारी कौशल कुमार व पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने संयुक्त आदेश जारी कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं केंद्राधीक्षक की तैनाती कर आवश्यक निर्देश दिए हैं. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:00 बजे से होगी. परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश करना अनिवार्य है. देर से आने वाले परीक्षार्थियों को उस पाली की परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके बाद विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. जबरदस्ती या अवैध रूप से केंद्र में प्रवेश करने पर की जायेगी कार्रवाई परीक्षा आयोजन के दौरान यदि कोई परीक्षार्थी निर्धारित समय से विलंब से पहुंचकर चाहर दीवारी से कूदकर या गेट पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का प्रयास करता है, तो यह न केवल अवैध है, बल्कि कदाचारमुक्त परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने का स्पष्ट प्रयास भी है. इसे क्रिमिनल ट्रेसपास माना जाएगा और ऐसे परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया जाएगा. साथ ही उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. यदि केंद्राधीक्षक ऐसे परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति देते हैं तो उनके खिलाफ निलंबन और प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. जूता-मौजा पहन कर केंद्र में प्रवेश करना रहेगा वर्जित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूते-मोजे पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना वर्जित रहेगा. परीक्षार्थी को चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा. यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम हो गया हो या भूल से घर पर छूट गया हो, तो उपस्थिति पत्रक में स्कैन की हुई फोटो से उसे पहचान कर और रोलशीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अस्थायी अनुमति दी जाएगी. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर तलाशी के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी परीक्षार्थियों की गहन तलाशी लेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं पर्यक्षक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्मार्ट घड़ी, मैग्नेटिक घड़ी, चिट-पुर्जा, मानचित्र आदि न ले जाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें